Morgan Stanley upgrades India’s growth at 6.2 pc for FY26 and 6.5 pc for FY27
NationalBusinessScience/TechMay 21, 2025 11:08 AM

Morgan Stanley upgrades India’s growth at 6.2 pc for FY26 and 6.5 pc for FY27

New Delhi, May 21 (IANS) Global financial services major Morgan Stanley on Wednesday upgraded its GDP growth forecast for India at 6.2 per cent in FY26 and 6.5 per cent for FY27, saying that domestic demand trends will be the key driver of the country's growth momentum amid lingering uncertainty on the external front.

Srishty Rode talks about her ‘Mona Ki Manohar Kahaniyaan’ role: She’s seductive without trying

May 21, 2025 11:34 AM

Mumbai, May 21 (IANS) Srishty Rode and Ankur Nayyar are all set to be seen in the series, Mona Ki Manohar Kahaniyaan, a psychological thriller. The two actors have talked about their characters in the show, which will start premiering on May 22.

May 21, 2025 11:22 AM

दिल्ली में सिक्ख समुदाय की तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं CM Rekha Gupta

दिल्ली – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के सम्मान में देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में भी सिक्ख समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हुए। इस यात्रा को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि देश की सेवा के लिए, देश की रक्षा के लिए हमेशा खालसा पंथ आगे रहा है। आज की तिरंगा यात्रा यही संदेश दे रहा है कि समाज का हर भाई देश के लिए खड़ा है। मैं सिक्ख समाज के सभी भाइयों को उनकी देशभक्ति की भावना के लिए बधाई देता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताने के लिए विश्व भर में जाने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि बिल्कुल उचित निर्णय हुआ है। विश्व के पटल पर भारत का संदेश जाना बहुत जरूरी है। आतंकवाद हमारे लिए सिर्फ वार्ता का विषय नहीं है। अब ऐसी सरकार देश में है जिसमें निर्णय क्षमता है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें देश से प्यार नहीं है।

IPL 2025: Suryavanshi hits 57 as RR sign off on a high with a six-wicket win over CSK

May 20, 2025 11:11 PM

New Delhi, May 20 (IANS) Young Vaibhav Suryavanshi top-scored with a delightful 57 as Rajasthan Royals signed off from IPL 2025 with a six-wicket win over Chennai Super Kings at the Arun Jaitley Stadium on Tuesday.