May 16, 2025 4:05 PM
दिल्ली: शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ऑल पार्टी मीटिंग में देश और सेना का समर्थन करती है। ऑल पार्टी मीटिंग से निकलते ही उनके नेता पाकिस्तानी रेंजर्स और उनकी सेना की तरह बोलते हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनके आतंकी ठिकाने नष्ट किए हैं और आतंकियों को मारा है। इसका प्रमाण भी मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता इसका सबूत मांगते हैं। इस ऑपरेशन को शो ऑफ बता रहे हैं। सेना का अपमान करना यही कांग्रेस पार्टी की पहचान है। मोदी विरोध करते-करते कांग्रेस अब सेना के विरोध पर उतर गई है और राष्ट्रीय नीति पर वोट बैंक नीति साध रही है।"