July 9, 2025 1:34 PM
दिल्ली: बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ नजर आए। जिसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि एक बार फिर से आरजेडी और कांग्रेस का चेहरा दिख गया है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ना बिहार सरकार के खिलाफ और ना ही केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा है। इन्हें मालूम है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बुरी तरह से हार मिलने वाली है। इस लिए इलेक्शन कमीशन को टारगेट बना लिया है। इस मामले को लेकर ये अदालत भी चले गए हैं और बिहार की जनता को भी तंग कर रहे हैं। बिहार बंद पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है। वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप मुस्लिमों को वोटर लिस्ट से हटाने पर भी अपना बयान दिया है।