How PM Modi-led NDA has curbed retail inflation better than UPA regime
NationalBusinessScience/TechMay 14, 2025 10:58 AM

How PM Modi-led NDA has curbed retail inflation better than UPA regime

New Delhi, May 14 (IANS) Official data on Wednesday showed that Prime Minister Narendra Modi-led NDA government had done a much better job in controlling retail inflation — especially in food and fuel — compared to the UPA era.

Release of Vijay Deverakonda's 'Kingdom' postponed to July 4

May 14, 2025 11:40 AM

Chennai, May 14 (IANS) The makers of director Gowtam Tinnanuri’s explosive action entertainer, ‘Kingdom’, featuring actor Vijay Deverakonda in the lead, have now announced that they have postponed the release of the film to July 4 this year.

May 14, 2025 11:40 AM

तिरंगा यात्रा पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: तिरंगा यात्रा पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "पाकिस्तान को साफ जवाब दिया गया कोई युद्ध नहीं हुआ और लड़ाई भी ज्यादा समय तक नहीं चली। यह दिखाता है कि आज का भारत क्या कर सकता है। बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही थीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सवालों का सही जवाब देकर सब कुछ साफ कर दिया है। लोगों को एक साथ आकर जीत की भावना में हिस्सा लेना चाहिए।" एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा संसद के विशेष सत्र की मांग पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “विरोधी लोगों ने अपना पक्ष रखा है लेकिन सरकार वही करेगी जो उसे सही लगेगा। जैसे प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपने विचार रखे हैं, जरूरत पड़ी तो उन्हें संसद में भी रखा जाएगा। हालांकि अभी भी बॉर्डर पर तनाव है इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए। सरकार सही समय पर सही निर्णय लेगी।“ प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। इस पर दिलीप घोष ने कहा, “जब पहलगाम की घटना हुई, तो उस समय सभी देश भारत के पक्ष में थे और उन्होंने कहा कि भारत जो भी निर्णय लेगा वे उसके साथ खड़े रहेंगे। जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तब भी सभी देश भारत के साथ थे। इसलिए उन सभी देशों को पूरी जानकारी होना जरूरी था और इसी कारण प्रधानमंत्री जी ने सबके संदेह दूर किए हैं।

Dehradun to host national selection trials 3 & 4 in Rifle/Pistol events from June 24

May 13, 2025 4:58 PM

New Delhi, May 13 (IANS) The National Rifle Association of India (NRAI) has announced that the National Selection Trials 3 and 4 in Rifle and Pistol events for Group ‘A’ shooters will be held from June 24 to 30 at the Trishul Shooting Range at the Maharana Pratap Sports College in Dehradun.