May 14, 2025 11:40 AM
उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: तिरंगा यात्रा पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "पाकिस्तान को साफ जवाब दिया गया कोई युद्ध नहीं हुआ और लड़ाई भी ज्यादा समय तक नहीं चली। यह दिखाता है कि आज का भारत क्या कर सकता है। बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही थीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सवालों का सही जवाब देकर सब कुछ साफ कर दिया है। लोगों को एक साथ आकर जीत की भावना में हिस्सा लेना चाहिए।" एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा संसद के विशेष सत्र की मांग पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “विरोधी लोगों ने अपना पक्ष रखा है लेकिन सरकार वही करेगी जो उसे सही लगेगा। जैसे प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपने विचार रखे हैं, जरूरत पड़ी तो उन्हें संसद में भी रखा जाएगा। हालांकि अभी भी बॉर्डर पर तनाव है इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए। सरकार सही समय पर सही निर्णय लेगी।“ प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। इस पर दिलीप घोष ने कहा, “जब पहलगाम की घटना हुई, तो उस समय सभी देश भारत के पक्ष में थे और उन्होंने कहा कि भारत जो भी निर्णय लेगा वे उसके साथ खड़े रहेंगे। जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तब भी सभी देश भारत के साथ थे। इसलिए उन सभी देशों को पूरी जानकारी होना जरूरी था और इसी कारण प्रधानमंत्री जी ने सबके संदेह दूर किए हैं।