स्थिति तो हो गई सामान्य! लेकिन क्या यात्रियों का भरोसा जीत पाएगी Indigo?

Updated: December 13, 2025 9:57 PM

पिछले कुछ दिनों से तकनीकी और ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की सेवाएं अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई नज़र आ रही हैं। ऐसे में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये राहत की खबर है। कुल मिलाकर, इंडिगो के ऑपरेशंस में आई ये सुधार यात्रियों के लिए राहत की खबर है, लेकिन आने वाले दिनों में एयरलाइन के लिए दोबारा भरोसा कायम करना सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है।


#Indigo #IndiGoAirlines #AirTravelIndia #FlightOperations #PassengerTrust #AviationNews