जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय कुमार झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका का कहना है कि नीतीश कुमार का शासन विशेष रूप से महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, संवेदनशील और प्रगतिशील रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में हुए प्रशासनिक सुधारों ने न सिर्फ बिहार की छवि बदली है, बल्कि राज्य को नई दिशा भी दी है। संजय झा ने नीतीश कुमार के 20 साल के ट्रैक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि "लड़कियों की शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक कदम बिहार में उठाए गए, वे पूरे देश के लिए मिसाल हैं"।
#NitishKumar #BiharPolitics #BiharWomenEmpowerment #SanjayJhaStatement #WomenSafetyInBihar #BiharDevelopment