July 10, 2025 5:09 PM
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई, महाराष्ट्र: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं ने IANS से की एक एक्सक्लूसिव बातचीत, जिसमें उन्होंने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और इंडस्ट्री के अनुभवों को लेकर कई खुलासे किए। शुरुआत में उन्होंने बताया कि चाहे mythological shows हों या fictional, हर genre का अपना एक charm होता है। उनके लेटेस्ट शो Rishton Se Bandhi Gauri में उनका रोल काफी strong है और उन्होंने कहा कि रियल लाइफ में भी वो उतनी ही strong और practical हैं। शिवानी ने Kahaani Ghar Ghar Ki और Kasautii Zindagii Kay जैसे iconic shows का हिस्सा रहना एक golden era बताया। आज के TV कंटेंट में unnecessary drama और TRP race पर उन्होंने कहा कि channels को survive करना होता है, इसलिए कई बार illogical content भी दिखाना पड़ता है।