May 23, 2025 7:03 PM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया। दो दिवसीय समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रेड से ट्रेडीशन तक और टेक्सटाइल से टूरिज्म तक नॉर्थ ईस्ट की डायवर्सिटी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूर्वोत्तर का हर राज्य निवेश के लिए तैयार है। समिट में देश के शीर्ष उद्योगपति और बिजनेस लीडर्स शामिल हुए और सभी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ऐलान किया कि अदाणी समूह अगले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का फोकस पूर्वोत्तर राज्यों के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और औद्योगिक प्रगति पर रहा है। ऐसे में ये दो दिवसीय 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' पूर्वोत्तर भारत को निवेश के एक प्रमुख डेस्टीनेशन के रूप में स्थापित करने में अहम साबित होगी।