Indian diaspora is our 'pride', says PM Modi at Trinidad and Tobago

Indian diaspora is our 'pride', says PM Modi at Trinidad and Tobago

Port of Spain, July 4 (IANS) Addressing the Indian community after his arrival in Trinidad and Tobago, Prime Minister Narendra Modi, on Thursday, hailed the community calling them 'Rashtradoot' and the "Ambassador of values and cultures".

Shalmali Kholgade says her new track is her ode to 'quiet kind of love'

July 4, 2025 8:31 AM

Mumbai, July 4 (IANS) Playback singer Shalmali Kholgade, who is known for songs like ‘Pareshaan’, ‘Balam Pichkari’, ‘Latt Lag Gayi’, has released her latest Hindi single ‘Way You Move’ on Friday. The singer said that the playful song is her hat-tip to a quiet form of love.

July 3, 2025 9:08 PM

Chemical Industry को लेकर NITI Aayog के अधिकारी ने कहा, ‘National Policy की जरूरत’

नई दिल्ली : केमिकल उद्योग की रणनीतिक अहमियत पर जोर देते हुए नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ अरविंद वीरमणि ने कहा कि इस सेक्टर के लिए एक राष्ट्रीय नीति (National Policy) की जरूरत है क्योंकि हथियार निर्माण से लेकर एक्सपोर्ट क्लस्टर तक की जिम्मेदारी राज्यों की नहीं, बल्कि केंद्र की होती है। खासकर केमिकल जैसे संवेदनशील सेक्टर में नीति निर्माण केंद्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार दोनों जुड़े हैं। भारत में जो भी बड़े केमिकल क्लस्टर हैं, वे अधिकतर कोस्टल स्टेट्स में स्थापित हैं, क्योंकि पेट्रोकेमिकल्स और उससे जुड़ी वैल्यू चेन आमतौर पर समुद्री बंदरगाहों के नजदीक बेहतर काम करती है। इन क्लस्टर्स की मदद से रॉ मैटेरियल की कॉस्ट कम होती है और लॉजिस्टिक्स आसान होती है। इसके लिए सात से आठ बड़े कोस्टल क्लस्टर्स की पहचान की गई है और I-25 जैसे कॉर्पोरेट फ्रेमवर्क के जरिए इनका विकास किया जा रहा है। इन प्रयासों से भारत न केवल अपने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा, बल्कि केमिकल एक्सपोर्ट के क्षेत्र में भी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से उतर सकेगा।

Grand Chess Tour: Gukesh stuns Carlsen in rapid chess in Zagreb; grabs sole lead

July 4, 2025 1:02 AM

Zagreb, July 4 (IANS) World Champion D. Gukesh caused another sensation in the chess world by defeating World No.1 and five-time champion Magnus Carlsen in the sixth round of the rapid section of the Grand Chess Tour's SuperUnited Rapid & Blitz Croatia here on Thursday.