एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह वो काफी अट्रैक्टिव अंदाज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में माहीमा ने डार्क रेड कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी हुई है, जो उनके लुक को बेहद खास बना रही है। ड्रेस के साइड में लेसअप डिटेलिंग ने उनके पूरे आउटफिट में एक अलग ही अंदाज जोड़ा। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में उनकी नेचुरल ब्यूटी निखार ने चार चांद लगाएं । उन्होंने बिना किसी हैवी एक्सेसरी के अपने लुक को ग्रेसफुल टच दिया।
ओपन हेयर और Red ड्रेस में Mahima Makwana का सिजलिंग अंदाज
Updated: June 4, 2025 8:24 PM