6 दिसंबर बेलडांगा विवाद: हुमायूं कबीर की नई मस्जिद | राजनीति में हलचल

Updated: December 6, 2025 9:19 PM

6 दिसंबर, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने

बाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की नींव रखी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस शिलान्यास समारोह में

हज़ारों लोग शामिल हुए और मंच पर मौलवियों के साथ

कबीर ने फीता काटकर औपचारिकता पूरी की।


कार्यक्रम के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

बीजेपी ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया, जबकि कांग्रेस ने

कबीर के कदम पर सवाल उठाए।

कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इंकार किया था,

जिसके बाद यह शिलान्यास संभव हुआ।


देखें पूरी कहानी और जानें क्यों यह मस्जिद शिलान्यास

बंगाल की राजनीति में नया तूफ़ान बन गया।


#बेलडांगा #हुमायूं_कबीर #मस्जिद_विवाद #BengalPolitics #MosqueControversy