बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान गुरुवार को एक जोरदार धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह धमाका मुख्यमंत्री के जिले में पहुंचने के कुछ ही देर बाद हुआ, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की चिंता और बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बदराम गांव में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दराज के इलाकों तक सुनाई दी और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
#SiwanBlast #BiharNews #NitishKumar #SamriddhiYatra #PoliceInvestigation #SecurityAlert #SiwanUpdates