करीब छह साल बाद भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। नितिन नबीन अब भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। आज यानी मंगलवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में इसका औपचारिक ऐलान किया गया। 45 साल के नबीन सबसे कम उम्र के भाजपा अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नितिन नबीन को पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय लेकर गए। पदभार ग्रहण कराया, मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं।
#NitinNabin #NitinNabinBJPPresident #YoungestBJPPresident #BJPLeadershipChange #NitinNabinNewEra #PMModiBJPPresident #BJPUpdates #NabinYug #NitinNabinCongrats