भोपाल, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर की राजनीति गरमा गई है हिंदू संगठन ने भी अब “आई लव महाकाल” के पोस्टर लगाए हैं । कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि आई लव मोहम्मद” के पोस्टर को हटाया क्यों गया? सरकार ने इस तरह की कार्यवाही क्यों की क्या यह संविधान के हिसाब से नहीं था ? जब यह हटाएं गए तो इसकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है क्योंकि पैगंबर का जो स्थान हो वो मुस्लिम समुदाय में बहुत ऊपर है।
MP में “I Love Mahakaal” के पोस्टर लगने पर Abbas Hafeez ने सरकार पर लगाए आरोप | I Love Muhammad
Updated: September 24, 2025 7:51 PM