"ग्रीन गुजरात–ग्रीन इंडिया" अभियान से वडनगर के ऐतिहासिक स्थल हुए हरे-भरे

Updated: January 13, 2026 6:42 PM

पर्यावरण संरक्षण और नेचुरल इकोसिस्टम को रिजुविनेट करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। इसी के तहत मेहसाणा जिले के वडनगर में तेलंगाना राज्य के हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की मदद से शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाए जा रहे हैं। वडनगर में तोरण होटल, लटेरी वाव, अंबाजी कोठा झील और विष्णुपुरी झील जैसी आठ ऐतिहासिक जगहों पर रुद्राक्ष, महोगनी और गोल्डन बैम्बू समेत कई दुर्लभ प्रजातियों के हजारों पेड़ लगाए गए हैं।


#GreenGujarat #GreenIndia #Vadnagar #HeartfulnessInstitute #TreePlantation #EnvironmentProtection #SustainableDevelopment