गुजरात के वलसाड जिले में स्थित औद्योगिक नगर वापी में आज गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। ऐसा हुआ है सड़कों को निर्माण में इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक मैस्टिक एल्फाल्ट टेक्नोलॉजी की वजह से। दरअसल, पहले हर साल मानसून में भारी बारिश के कारण यहां की सड़कें टूट जाती थीं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रशासन अब नई तकनीक से मजबूत और टिकाऊ सड़कें बना रहा है।
#Vapi #Valsad #Gujarat #MasticAsphalt #RoadDevelopment #InfrastructureUpgrade #UrbanDevelopment