26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गरिमा गृह से जुड़ी चार ट्रांसजेंडर महिलाएं- एकता महेश्वरी, हीर, दीपिका और लाड़ो, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की स्पेशल गेस्ट होंगी। केंद्र सरकार द्वारा देशभर से समाज में सकारात्मक कार्य कर रहे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की प्रोफाइल मांगी गई थीं, जिनमें से इनका चयन हुआ। ये सभी 24 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगी और 25 जनवरी को म्यूजियम व नेशनल वॉर मेमोरियल का भ्रमण करेंगी। गरिमा गृह की संचालिका एकता माहेश्वरी ने संघर्षपूर्ण जीवन से आगे बढ़कर ट्रांसजेंडर समुदाय के हक, पहचान और आत्मनिर्भरता के लिए अहम योगदान दिया है। यह मौका पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गर्व और पहचान का प्रतीक है।
#RepublicDay2026 #TransgenderPride #GorakhpurNews #GarimaGrih #InclusiveIndia