अहमदाबाद के वटवा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया रीजनल ऑफिस ‘भविष्य निधि भवन’ शुरू हो गया है। 26 दिसंबर 2025 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया था।
यह कार्यालय अहमदाबाद के आंशिक क्षेत्र समेत आणंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद और भावनगर जिलों की 7,000 से अधिक कंपनियों के करीब 4 लाख कर्मचारियों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं प्रदान कर रहा है।
करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन में सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल सेवाएं और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिससे PF निकासी और डिटेल्स अपडेट जैसी सेवाएं अब पहले से ज्यादा तेज और सुगम हो गई हैं।
#EPFO #VatvaAhmedabad #PFOffice #BhavishyaNidhiBhavan
#EmployeesProvidentFund #PensionServices #DigitalIndia
#EaseOfLiving #GovtServices #Ahmedabad #Gujarat