बीएमसी समेत राज्य की 29 नगर निगमों के चुनावों से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने IANS से खास बातचीत की है। IANS को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राह रखी। बातचीत की शुरुआत करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस बार चुनाव का केंद्र विकास है। फडणवीस का दावा है कि बीजेपी ने इस बार नगर निगम चुनावों को बेहद गंभीरता से लिया। कैंडिडेट चयन से लेकर कैंपेनिंग तक हर स्तर पर रणनीति बदली गई।
#DevendraFadnavis #BMCElections #MaharashtraPolitics #UrbanElections #IndianPolitics #BJP #ExclusiveInterview #IANS