देश की राजधानी दिल्ली रविवार सुबह जहरीली धुंध और घने कोहरे की चपेट में नजर आई। पूरी राजधानी पर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई कि प्रदूषण का स्तर सीधे ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। इसके साथ ही ठंड ने भी लोगों के हालात बिगाड़ दिए। तापमान में तेज गिरावट के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आयानगर में पारा 4.9 डिग्री तक लुढ़क गया। कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
#DelhiPollution #SevereSmog #ColdWaveAlert #DelhiWeather #AirQualityCrisis #DelhiChills #WinterWoes #CapitalInCrisis