बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका निकाय चुनाव के लिए मतदान अब समाप्त हो चुका है। दिनभर चले मतदान में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचते रहे और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के दौरान आम मतदाताओं से लेकर राजनीति के बड़े चेहरे तक कतारों में नजर आए। बीजेपी नेताओं ने जहां इन चुनावों में पार्टी की जीत का दावा किया, वहीं लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। इसके अलावा बीएमसी और नगर निगम चुनाव में फिल्म और खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, श्रद्धा कपूर और ट्विंकल खन्ना समेत कई हस्तियों ने भी मतदान किया। इस दौरान इन हस्तियों ने लोगों से अपील की कि अगर बेहतर और विकसित मुंबई चाहिए, तो घर से निकलकर वोट जरूर करें।
#BMCElections #MumbaiVotes #FestivalOfDemocracy #CelebsCastVote #MaharashtraElections #EveryVoteMatters #IndianDemocracy #VoteForBetterMumbai