अहमदाबाद में भारतीय रेल के साबरमती लोको शेड द्वारा विकसित इन-हाउस वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर मशीन का सफल ट्रायल किया गया। यह मशीन रेलवे ट्रैक और उसके आसपास की गंदगी को साफ करने में बेहद कारगर साबित हो रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक से ट्रैक सफाई न केवल आसान होगी बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होगी। यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना की है।
‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना के अनुरूप तैयार यह मशीन भारतीय रेल के ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल’ मिशन को और मजबूती देगी।
#Ahmedabad #IndianRailways #SabarmatiLocoShed #TrackCleaning
#VacuumMachine #SwachhRail #MakeInIndia #AtmanirbharBharat
#RailwayInnovation #WesternRailway #CleanIndia