मुंबई : बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रवीना टंडन मुंबई एयरपोर्ट के डिपार्चर पर स्पॉट की गईं, जहां उनका अंदाज़ एक बार फिर फैंस का दिल जीत गया। एयरपोर्ट लुक में रवीना ने एक नीले शेड की शॉर्ट स्लीव्स क्रॉप शर्ट के साथ हाई-वेस्ट डेनिम जींस पहनी थी। हाथ में मैचिंग ब्लू हैंडबैग, खुले बाल, न्यूड मेकअप और बड़े सनग्लासेस में रवीना का कॉन्फिडेंस और चार्म साफ दिख रहा था। उन्होंने फुटवियर में कंफर्टेबल ब्राउन स्ट्रैपी सैंडल्स को चुना, जो उनके ट्रैवल लुक को परफेक्ट बना रहा था।
90s की क्वीन Raveena Tandon ने एयरपोर्ट लुक से फिर जीता फैंस का दिल
Updated: May 13, 2025 11:28 PM