पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को करारा जवाब: रामदास कदम

Updated: May 14, 2025 8:23 AM

रत्नागिरी, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता रामदास कदम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की ओर से हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे 26 नागरिकों की जान गई। इस हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त और सही जवाब दिया है। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब देश एकजुट है, तब भी कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए प्रधानमंत्री ने एक मजबूत और साफ संदेश दिया है। एक बात आप लोग भूल रहे हैं कि पहलगाम हमले के 15 दिन बाद तक प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना के साथ मिलकर पूरे मामले का गहराई से अध्ययन किया। उन्होंने कोई जल्दबाज़ी नहीं की। आतंकवादियों के अड्डे कहां-कहां हैं इसका पूरी तरह से विश्लेषण कर के 15 दिनों में उनकी जानकारी जुटाई गई और फिर आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर सटीक हमला किया गया। यह कोई मामूली बात नहीं है। जैसे पाकिस्तान के हमले में तुरंत जवाब देकर सिर्फ गोली चला देना होता है, वैसा काम मोदी जी ने नहीं किया। जो आतंकवादी पिछले 40–50 साल से हमारे देश को तकलीफ दे रहे थे, उन्हें मोदी जी ने करारा जवाब दिया और उन्हें समाप्त करने का कार्य किया।