PM Modi आज G7 summit में हिस्सा लेने पहुंचेंगे Canada, प्रवासी भारतीयों में है भारी उत्साह

Updated: June 16, 2025 6:13 PM

कैलगरी ( कनाडा ) – आज पीएम मोदी साइप्रस से होकर जी7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचेंगे। कनाडा में पीएम मोदी के आगमन से पहले इंडो-कनेडियन लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के आने से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा। इसके साथ ही उनका मानना है कि पीएम मोदी के आने के बाद से भारत लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।