कटरा, जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कटरा में कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते देखते गुजर गईं। मैं सीएम उमर अब्दुल्ला का एक बयान देख रहा था उन्होंने भी कहा कि जब वो 7वीं 8वीं में पढ़ते थे तब से इस प्रोजेक्ट को पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हो रहा है। ये भी हकीकत है जितने अच्छे काम हैं वो मेरे लिए ही बाकी रहते हैं। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया।
Omar Abdullah के बयान का जिक्र कर PM Modi ने Kashmir की Railway Connectivity पर कही बड़ी बात
Updated: June 6, 2025 6:16 PM