जैसलमेर, राजस्थान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दो दिन के दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं। पिछले चार दिनों से यहां का माहौल तनावपूर्ण है। मैं यह जानना चाहता था कि उस समय क्या घटनाएं हुईं और कार्यकर्ताओं ने क्या अनुभव किया। यह हमारा परिवार है और हमें अपने लोगों के बीच रहना चाहिए। अगर आम लोगों या कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी है तो उसे सुनना, समझना और हल करना हमारा जिम्मा है।" ऑपरेशन सिन्दूर पर मदन राठौड़ ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंकवाद को जन्म दिया, उसे बढ़ावा दिया और आतंकियों को प्रशिक्षण देने का काम किया। उन्होंने हमारे देश के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। धर्म पूछकर लोगों की हत्या की और हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया, जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा और इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ नाम दिया गया। जो लोग आतंकियों को पनाह दे रहे थे, उन्हें भी खत्म किया गया। हमारी सेना ने भी आतंकवादियों को चुन-चुनकर करारा जवाब दिया और उन्हें सबक सिखाया।"
भारत ने बहनों का सिंदूर मिटाने वालों को दिया करारा जवाब: मदन राठौड़
Updated: May 14, 2025 11:41 AM